हैदराबाद, छह अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बनाने दिए।
गुजरात टाइटन्स के लिए सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो दो विकेट झटके।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नीतिश कुमार रेड्डी 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उसके लिए हेनरिच क्लासेन ने 27 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया।
भाषा नमिता
नमिता