सेंचुरियन में बुधवार को खेले गए टी 20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. वहीं महिला क्रिकेट का चौथा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया.
India outclassed by Klaasen and Duminy! The T20I series goes to a decider in Cape Town with South Africa cruising to a 6 wicket win in Centurion.#SAvIND REPORT ➡️ https://t.co/vggd3HSLMM pic.twitter.com/yASj75ufM9
— ICC (@ICC) February 21, 2018
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी (नाबाद 64) और मैन ऑफ द मैच रहे हेनरिक क्लासेन (69) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दूसरे टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया। हेनरिक क्लासेन को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
Pure Klaas in just his second T20I! @Heini22 picks up the Player of the Match award for his part in a vital win for South Africa! #SAvIND pic.twitter.com/arnVatHRsm
— ICC (@ICC) February 21, 2018
टीम इंडिया ने मनीष पांडे के 79 और महेंद्र सिंह धोनी की 52 रनों की पारियों की मदद से 4 विकेट पर 188 रनों का स्कोर बनाया. अफ्रीका को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे उसके लिए क्लासेन ने आसान बना दिया. क्लासेन ने 22 बॉल में हाफ सेंचुरी जड़ दी.
Series level! Classy Klaasen (69) and dominant Duminy (64) power South Africa to a 6 wicket win over India in Centurion with 8 balls spare! #SAvIND scorecard ➡️ https://t.co/rO49ZW3Gf5 pic.twitter.com/nK9qaXbE4w
— ICC (@ICC) February 21, 2018
लक्ष्य का पीछा करने उतरे हेनरिक क्लासेन और ड्युम्नी ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को 131 के स्कोर तक पहुंचाया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच कैपटाउन में 24 फरवरी को खेला जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24