स्क्वाश : सुनयना कुरुविला ने महिला एकल प्लेट फाइनल जीत

स्क्वाश : सुनयना कुरुविला ने महिला एकल प्लेट फाइनल जीत

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 03:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

बर्मिंघम, तीन अगस्त (भाषा) भारत की सुनयना कुरुविला ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के महिला स्क्वाश प्लेट फाइनल में गयाना की फंग ए फैट पर आसान जीत दर्ज की।

तेईस वर्षीय सुनयना ने गयाना की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 13-11, 11-2 से शिकस्त दी।

मंगलवार को सेमीफाइनल में हारने वाले सौरव घोषाल कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप से भिड़ेंगे।

जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू की मिश्रित युगल टीम भी राउंड 32 के मैच में श्रीलंका के येहेनी कुरुप्पु और रवींदु लक्सीरी का सामना करेंगे।

भाषा पंत नमिता

नमिता