स्टीमन के दो गोल से ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयिन को ड्रॉ पर रोका

स्टीमन के दो गोल से ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयिन को ड्रॉ पर रोका

स्टीमन के दो गोल से ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयिन को ड्रॉ पर रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: December 26, 2020 4:30 pm IST

वास्को (गोवा) 26 दिसंबर (भाषा) जर्मनी के मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार दो गोलों की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने शनिवार को तिलक मैदान पर खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के मुकाबले में चेन्नइयिन एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।

ईस्ट बंगाल को अभी भी सत्र की पहली जीत की तलाश है। सात मैचों में तीन ड्रा से तीन अंकों के साथ वह तालिका में 10वें स्थान पर है। चेन्नइयिन को इस सत्र में सात मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम के नाम दो जीत और दो हार भी है और अब वह नौ अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर है।

चेन्नइयिन एफसी के लिए लालियानलजुएला चांग्ते ने 13वें और रहीम अली ने 64वें मिनट में गोल किया। वहीं, एससी ईस्ट बंगाल के लिए मेटी स्टीमन ने 59वें और 68वें मिनट में दो गोल दागे।

 ⁠

लालियानलजुएला चांग्ते ने जैकब सिल्वेस्टर की मदद से मैच के 13वें मिनट में सत्र का अपना पहला गोलकर दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन को बढ़त दिला दी।

ईस्ट बंगाल के पास 35वें मिनट में बराबरी का मौका था लेकिन एंथोनी पिल्किंगटन के बॉक्स के बाएं छोर से लगाया गया शॉट लगाया, गोलकीपर के दस्तानों में जा समाया।

ईस्ट बंगाल ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में वापसी की। बिकाश जैरू की मदद से स्टीमन ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। टीम की यह खुशी हालांकि अधिक देर तक बरकरार नहीं रही और रहीम अली ने जैकब सिल्वेस्टर की मदद से शानदार गोल करते हुए चेन्नइयिन को 2-1 से आगे कर दिया। रहीम का दो मैचों में यह दूसरा गोल है।

पिछड़ने के बाद ईस्ट बंगाल ने एक बार से फिर से जवाबी हमला किया और स्टीमन ने 68वें मिनट में भी एक बेहतरीन गोल करते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद दोनों ही टीमें मौकों को गोल में बदलने में नाकाम रही और दोनों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में