सुब्रतो कप में लड़कों का अंडर-14 फाइनल मणिपुर और झारखंड की स्कूलों के बीच

सुब्रतो कप में लड़कों का अंडर-14 फाइनल मणिपुर और झारखंड की स्कूलों के बीच

  •  
  • Publish Date - September 13, 2022 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में लड़कों के अंडर-14 वर्ग का फाइनल 15 सितंबर को यहां अंबेडकर स्टेडियम में हीरोक हायर सेकेंडरी स्कूल, इंफाल, मणिपुर और बेरवा हाई स्कूल, चैनपुर, गुमला, झारखंड के बीच खेला जाएगा।

हीरोक हायर सेकेंडरी स्कूल ने पहले सेमीफाइनल में ग्रीनवुड स्कूल, दीमापुर, नागालैंड को 2-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से ए. देवो और टी. लिक्सन ने क्रमश: 24वें और 48वें मिनट में गोल किए।

दूसरे सेमीफाइनल में बेरवा हाई स्कूल ने गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 36, चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

बेरवा के लिए आकाश मंडी (11वें मिनट), मोहित मुर्मू (25वें मिनट) और समीर सोरेन (37वें मिनट) ने गोल किए जबकि चंडीगढ़ के लिए हिपज्योति मोरन ने 26वें मिनट में गोल किया।

भाषा

पंत

पंत