सुब्रतो कप : मोहली के मिनर्वा पब्लिक स्कूल ने सब जूनियर लड़कों का खिताब जीता

सुब्रतो कप : मोहली के मिनर्वा पब्लिक स्कूल ने सब जूनियर लड़कों का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 07:28 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 07:28 PM IST

बेंगलुरु, 11 सितंबर (भाषा) मोहाली के मिनर्वा पब्लिक स्कूल (सीआईएससीई) ने बृहस्पतिवार को यहां सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर के विद्याचल इंटरनेशनल स्कूल को 6-0 से हराकर सब जूनियर लड़कों का खिताब अपने नाम किया।

सीआईएससीई के लिए फाइनल में महेश और लेटगोयूहाओ किपगेन ने दो दो गोल दागे जबकि बिक्सन और रिमोसोन ने एक एक गोल किए।

विजेता टीम को चार लाख रुपये जबकि उप विजेता को दो लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

भाषा नमिता मोना

मोना