जकार्ता, 10 अक्टूबर (भाषा) सुहैल अहमद भट के दो गोल की मदद से भारत की अंडर-23 पुरुष टीम ने शुक्रवार को यहां गेलोरा बुंग कार्नो मद्या स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में इंडोनेशिया को 2-1 से हरा दिया।
मैच के तीनों गोल पहले हाफ में आये।
सुहैल ने पांचवें और 26वें मिनट में गोलकर कोच नौशाद मूसा की टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
डोनी ट्राई पामंगकास ने हाफ टाइम से चार मिनट पहले गोल कर इंडोनेशिया की मैच में वापसी कराई।
दोनों टीमें दूसरे हाफ में गोल करने में विफल रही जिससे भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
भाषा
आनन्द
आनन्द