नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) मौजूदा चैंपियन ओडिशा एफसी और उपविजेता बेंगलुरू एफसी को भुवनेश्वर में 9 से 28 जनवरी के बीच होने वाले सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है।
ग्रुप चरण के ड्रॉ के अनुसार इन दोनों के अलावा ग्रुप डी में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने वाली एक अन्य टीम एफसी गोवा और आई लीग में खेलने वाले क्लब (जो क्वालीफाइंग प्लेऑफ के बाद तय होगा) को रखा गया है।
हाल में एएफसी के अंतर क्षेत्रीय प्लेऑफ के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले ओडिशा एफसी ने 2030 के सुपर कप फाइनल में बेंगलुरू एफसी को हराया था।
कोलकाता की दो चिर प्रतिद्वंदी टीमों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल को भी एक ही ग्रुप में रखा गया है।
विभिन्न क्लब से खेलने वाले राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी हालांकि सुपर कप के अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इस दौरान वे दोहा में एएफसी एशिया कप में भाग लेंगे, जो 12 जनवरी से शुरू होगा।
सुपर कप में कुल 16 टीम भाग लेंगी जिनमें आईएसएल की 12 और आई लीग की चार टीम शामिल हैं। इन टीम को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी जबकि 28 जनवरी को होने वाले फाइनल की विजेता टीम 2024-25 में होने वाली एएफसी चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करेगी।
आई लीग की पांच टीमों गोकुलम केरल एफसी, श्रीनिदी डेक्कन एफसी, शिलांग लाजोंग एफसी, इंटर काशी और राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने सुपर कप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। आई लीग की 24 दिसंबर की अंक तालिका के अनुसार इनमें से जो तीन टीम शीर्ष पर रहेंगी वे सुपर कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि दो अन्य टीम 9 जनवरी को क्वालीफाइंग प्लेऑफ में खेलेंगी, जिसकी विजेता सुपर कप में जगह बनाएगी।
सुपर कप के लिए मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, हैदराबाद एफसी और आई लीग की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम को ग्रुप ए में जबकि केरल ब्लास्टर्स, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड, जमशेदपुर एफसी और आई लीग की दूसरी रैंकिंग की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है।
मुंबई सिटी, चेन्नईयिन एफसी, पंजाब एफसी और आई लीग की तीसरी रैंकिंग वाली टीम को ग्रुप सी में रखा गया है।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर