सरे ने रिलायंस के साथ सौदा पक्का किया, ओवल इनविंसिबल्स में अधिक हिस्सेदारी बरकरार रखी

सरे ने रिलायंस के साथ सौदा पक्का किया, ओवल इनविंसिबल्स में अधिक हिस्सेदारी बरकरार रखी

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 03:54 PM IST

लंदन, 11 फरवरी (भाषा) सरे काउंटी क्रिकेट क्लब (एससीसीसी) ने रिलायंस के साथ अपने सौदे की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि वह हंड्रेड क्रिकेट प्रतियोगिता की टीम ओवल इनविंसिबल्स में 51 प्रतिशत की अधिक हिस्सेदारी अपने पास बनाए रखेगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी सहायक कंपनी, राइज़ वर्ल्डवाइड के जरिए हंड्रेड टीम में छह करोड़ पाउंड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

एससीसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास हंड्रेड टीम में 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि सरे के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी ।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘क्लब को उम्मीद है कि उसकी टीम को दक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह एक और लीग खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियंस के व्यापक अनुभव का फायदा मिलेगा और वह इस प्रतियोगिता में अग्रणी टीम बनी रहेगी।’’

ओवल इनविंसिबल्स ने अब तक चार खिताब जीत कर खुद को द हंड्रेड प्रतियोगिता में एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया है। उसकी महिला टीम पहले दो सत्र में चैंपियन बनी थी जबकि पुरुष टीम ने 2023 और 2024 में खिताब जीते थे।

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने इस तरह से विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति में विस्तार किया है। अब वह पांच देशों और चार महाद्वीपों में सात टी20 क्रिकेट टीमों का प्रबंधन कर रही है।

मुंबई इंडियंस के परिवार में ओवल इनविंसिबल्स का स्वागत करते हुए उसकी मालिक नीता अंबानी ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ हम भारत, न्यूयॉर्क, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका और अब इंग्लैंड में मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों की संख्या में विस्तार करते हैं। हमारी वैश्विक क्रिकेट यात्रा में यह नए अध्याय की शुरुआत है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मुबई इंडियंस में हम युवा प्रतिभाओं को निखारने, चैंपियन टीमें तैयार करने और प्रशंसकों को खेल के करीब लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर