न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार और अन्य ने जंगल सफारी का आनंद लिया

Ads

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार और अन्य ने जंगल सफारी का आनंद लिया

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 06:38 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 06:38 PM IST

रायपुर, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके कुछ साथी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए गए।

वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को अभयारण्य के दौरे के दौरान सूर्यकुमार के साथ विकेटकीपर संजू सैमसन, बल्लेबाज रिंकू सिंह, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव भी थे।

यह अभयारण्य राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 90 किमी दूर स्थित है।

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को फेसबुक पर खिलाड़ियों के दौरे की तस्वीरें साझा कीं।

कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया। अपनी जंगल सफारी के दौरान, उन्होंने अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता का अनुभव किया और वन्यजीवों को करीब से देखने का आनंद लिया। ’’

तस्वीरों में भारतीय खिलाड़ियों को खुली जीप में अभयारण्य में यात्रा करते और वाहन के पास फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द