T20 WORLD CUP: Sri Lanka beat Ireland, captain Dasun Shanaka creditS

T20 WORLD CUP : श्रीलंका ने आयरलैंड को हराया, कप्तान दासुन शनाका ने स्पिनरों को दिया जीत का श्रेय

T20 WORLD CUP : श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने रविवार को टी20 विश्व कप मैच में आयरलैंड मिली नौ विकेट की जीत का श्रेय स्पिनरों को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : October 23, 2022/2:17 pm IST

होबार्ट : T20 WORLD CUP : श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने रविवार को टी20 विश्व कप मैच में आयरलैंड मिली नौ विकेट की जीत का श्रेय स्पिनरों को देते हुए कहा कि ‘डेथ ओवरों’ में स्पिन विकल्प रखना कारगर रहा। श्रीलंका की महीश तीक्षणा (19 रन देकर दो विकेट) और वानिंदु हसारंगा (25 रन देकर दो विकेट) की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें : India VS Pakistan t20 World Cup 2022: संकट मोचन हनुमान के दरबार में टीम इंडिया के जीत की गुहार, पानी ना गिरे इसके लिए करवाई पूजा…जानें पूरी खबर

T20 WORLD CUP : शनाका ने मैच के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से हम मैच खेले, उससे बहुत खुश हूं। हम जानते थे कि स्पिन बड़ी भूमिका निभायेगा, इसलिये हमने अंत की ओर काफी स्पिन गेंदबाजी करायी। ’’ कुसाल मेंडिस ने 43 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली जिससे श्रीलंका ने आसानी से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें : हादसाः लोगों से भरी पिकअप खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, 15 लोग घायल

T20 WORLD CUP : शनाका ने कहा, ‘‘वह इस साल निरंतर रहा है, वह ज्यादातर समय परिस्थितियों के हिसाब से खेलना है। उसमें काफी सुधार हुआ है। यही निरंतरता की श्रीलंका को लंबे समय से जरूरत थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘डेथ ओवर में गेंदबाजी हमारी अहम चीज है और शुरूआत ही महत्वपूर्ण है। हमने काफी अच्छा काम किया। इसी आत्मविश्वास से आगे बढ़ना जारी रखेंगे। ’’ आयरलैंड के कप्तान एड्रयू बालबर्नी टीम के बल्लेबाजी प्रयास से निराश थे।

यह भी पढ़ें : मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले की उम्रकैद की सजा हुई कम, हाईकोर्ट का जबाव- इतना तो रहम किया कि पीड़िता को ज़िंदा छोड़ दिया 

T20 WORLD CUP : उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि वे खतरा होंगे। इसमें स्पिन ही नहीं बल्कि स्टंप और बल्ले से काफी चुनौतियां थीं। हम 160 रन के करीब बनाना चाहते थे। हम जानते थे कि वे खतरा होंगे लेकिन आपको पहले या फिर दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी ही पड़ेगी। ’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers