मंगलुरु, 12 सितंबर (भाषा) निथिक नाथेला, दानुश सुरेश, बी बेनेडिक्टॉन रोहित और आदित्य दिनेश की चौकड़ी ने बृहस्पतिवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप के तीसरे दिन पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले के दौरान 5.66 सेकेंड का समय लेकर तमिलनाडु के लिए एक नया राष्ट्रीय मीट रिकॉर्ड बनाया।
इस चौकड़ी ने 2022 में एसएससीबी (सेना खेल नियंत्रण बोर्ड) द्वारा बनाये 3:47.22 सेकेंड के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
कर्नाटक के आकाश मणि, विदिथ एस शंकर, कार्तिकेयन नायर और श्रीहरि नटराज ने 3:46.09 सेकेंड के समय के साथ रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन दूसरे स्थान पर रहे।
कर्नाटक के अनीश एस गौड़ा ने पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल के दूसरे लैप में ही बढ़त बनाकर स्वर्ण पदक जीता। वह 16:06.11 सेकेंड के समय से पहले स्थान पर रहे जबकि कर्नाटक के दर्शन एस 16:16.83 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
महिलाओं की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तेलंगाना की वृत्ति अग्रवाल ने 9:16.14 सेकेंड से शीर्ष स्थान हासिल किया।
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के बिक्रम चांगमई 2:02.76 सेकेंड से पहले स्थान पर रहे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर