Team India beat Sri Lanka by 67 runs in the first ODI

विराट कोहली की सेंचुरी श्रीलंका को पड़ा भारी, काम नहीं आया दसुन शनाका का शतक, टीम इंडिया ने पहले वनडे में 67 रनों से हराया

विराट कोहली की सेंचुरी श्रीलंका को पड़ा भारी, काम नहीं आया दसुन शनाका का शतक ! Team India beat Sri Lanka by 67 runs in the first ODI

Edited By :   Modified Date:  January 10, 2023 / 10:06 PM IST, Published Date : January 10, 2023/10:06 pm IST

नई दिल्ली। Team India beat Sri Lanka by 67 runs भारत और श्रीलंका के बीच आज साल 2023 का पहला वनडे सीरीज गुवाहाटी में खेला गया। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 373 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था। जिसके बाद जवाब में श्रीलंका ने टारगेट का ​पीछा करते हुए 67 रनों से हार गया।

Read More: Katrina Kaif से शादी के बाद छलका विक्की कौशल का दर्द! कहा- झाडू-पोछा और खाना मुझे…

साल 2023 के अपना वनडे टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के खिलाफ दसुन शनाका ने 108 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उन पर विराट कोहली की 113 रन की पारी भारी पड़ी। शनाका ने 88 गेंदों में 108 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाए। भारत ने ये मैच बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

Read More: BMW India launches 3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन उतारी, कीमत 57.9 लाख रुपये से शुरू 

कप्तान का फैसला गलत!

इस मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, कप्तान का ये फैसला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने गलत साबित कर दिया, क्योंकि उन्होंने टीम को शतकीय साझेदारी दिलाई। यहां तक कि भारत के लिए दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक और एक बल्लेबाज ने शतक जड़ा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक