IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा बने जीत के हीरो

IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की है। इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 10:12 PM IST

IND vs ENG 2nd ODI/ Image Credit: BCCI X Handle

HIGHLIGHTS
  • ओड़िशा के कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया।
  • भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की है।
  • तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भुवनेश्वर: IND vs ENG 2nd ODI: ओड़िशा के कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया। भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की है। इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 90 गेंद में 119 रन की शानदार और यादगार पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।

कटक के बाराबती मैदान में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 304 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया, वहीं अंतिम ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने भी 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: CG News: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक सफलता, मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई, बोले- मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा छत्तीसगढ़ 

4 विकेट से भारत ने जीता मैच

IND vs ENG 2nd ODI: जब भारतीय टीम 305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 15 ओवर में ही टीम का स्कोर 114 तक पहुंचा दिया था। रोहित और गिल के बीच 136 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। दरअसल रोहित और गिल ही भारत की जीत की नींव रख चुके थे। विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई थी और कटक में भी 44 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन अक्षर पटेल के साथ तालमेल की कमी के कारण रनआउट हो गए। अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद लौटे और रवींद्र जडेजा ने चौका लगाते हुए भारतीय टीम के लिए विनिंग शॉट लगाया। टीम इंडिया की ओर से बढ़िया गेंदबाजी भी हुई, जहां रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए थे, लेकिन मोहम्मद शमी बहुत महंगे साबित हुए क्योंकि 7 ओवरों में उन्होंने 66 रन लुटा दिए थे।

यह भी पढ़ें: ‘क्या आप अपने मां-बाप को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे’, indias got latent के वीडियो पर मचा बवाल 

रोहित शर्मा ने जड़ा 32वां शतक

IND vs ENG 2nd ODI: इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक लगाया। उन्होंने अपनी 119 रनों की पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। बताते चलें कि यह रोहित के इंटरनेशनल करियर का 49वां शतक भी है। वो अब शतकों की हाफ सेंचुरी लगाने से केवल एक बड़ी पारी दूर हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

इंडिया ने इंग्लैंड को हराया तो भारत ने सीरीज में क्या स्थिति बनाई?

इंडिया ने इंग्लैंड को हराया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है।

इस मैच में रोहित शर्मा की पारी कैसी रही?

रोहित शर्मा ने इस मैच में 90 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। यह उनका वनडे करियर का 32वां शतक था।

इंडिया ने इंग्लैंड को हराया तो इंग्लैंड का स्कोर कितना था?

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए थे। जो रूट और बेन डकेट ने अर्धशतक लगाए थे, और लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रन बनाए।

भारत के लिए कौन-कौन से बल्लेबाजों ने योगदान दिया?

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार साझेदारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने 119 रन और गिल ने अर्धशतक (53 रन) बनाए।

इस मैच में भारत की गेंदबाजी का प्रदर्शन कैसा रहा?

भारत की गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने शानदार 3 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी 7 ओवर में 66 रन लुटाकर महंगे साबित हुए।