Team India T20 Squad: टी20 सीरीज में टीम इंडिया का बड़ा ऐलान, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की वापसी, ये दिग्गज बल्लेबाज हुए बाहर, देखें पूरा स्क्वॉड

Team India T20 Squad: टी20 सीरीज में टीम इंडिया का बड़ा ऐलान, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की वापसी, ये दिग्गज बल्लेबाज हुए बाहर, देखें पूरा स्क्वॉड

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 06:23 PM IST

Team India T20 Squad/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका
  • टी20 सीरीज में टीम इंडिया का ऐलान
  • गिल और पंड्या की वापसी

Team India T20 Squad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दिया गया है। इसका ऐलान रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच के दौरान ही BCCI ने किया। शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की चोट के बाद वापसी। गिल को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है हालांकि उनकी सीरीज में हिस्सा लेने की संभावना उनकी फिटनेस पर निर्भर है।

गिल उप-कप्तान, पंड्या लौटे, रिंकू ने गंवाई जगह  (India vs South Africa T20)

Team India T20 Squad: रिंकू सिंह को टीम से बाहर किया गया है। चयनित कमेटी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि रिंकू को इस सीरीज में मौका देना चाहिए या नहीं। गौरतलब है कि रिंकू ने इस साल अब तक केवल 5 टी20 मैचों में प्लेइंग-11 में जगह बनाई थी, जिनमें से तीन में ही उन्हें बल्लेबाजी का अवसर मिला। नीतीश कुमार रेड्डी भी इस दौरे से बाहर रहे।

टी20 सीरीज में टीम इंडिया का बड़ा ऐलान (India vs South Africa T20 Squad 2025)

टी20 सीरीज के लिए चयनित भारतीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें

“Team India T20 Squad 2025 में कौन-कौन शामिल हैं?”

टी20 सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर।

“शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज में खेलेंगे?”

शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, लेकिन उनकी सीरीज में भागीदारी उनकी फिटनेस पर निर्भर है। हार्दिक पंड्या चोट के बाद वापसी कर चुके हैं।

“रिंकू सिंह Team India T20 Squad में क्यों नहीं हैं?”

रिंकू सिंह को इस सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया क्योंकि उन्होंने इस साल अब तक केवल 5 टी20 मैचों में प्लेइंग-11 में जगह बनाई थी और उनमें से तीन ही मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का अवसर मिला।