Team India T20 Squad/Image Source: IBC24
Team India T20 Squad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दिया गया है। इसका ऐलान रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच के दौरान ही BCCI ने किया। शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की चोट के बाद वापसी। गिल को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है हालांकि उनकी सीरीज में हिस्सा लेने की संभावना उनकी फिटनेस पर निर्भर है।
Team India T20 Squad: रिंकू सिंह को टीम से बाहर किया गया है। चयनित कमेटी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि रिंकू को इस सीरीज में मौका देना चाहिए या नहीं। गौरतलब है कि रिंकू ने इस साल अब तक केवल 5 टी20 मैचों में प्लेइंग-11 में जगह बनाई थी, जिनमें से तीन में ही उन्हें बल्लेबाजी का अवसर मिला। नीतीश कुमार रेड्डी भी इस दौरे से बाहर रहे।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced.
Details ▶️ https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
टी20 सीरीज के लिए चयनित भारतीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर।