इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के कप्तान होंगे तेंदुलकर, संगकारा श्रीलंका के कप्तान

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के कप्तान होंगे तेंदुलकर, संगकारा श्रीलंका के कप्तान

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 05:25 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा ) चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के कप्तान होंगे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा श्रीलंका की कप्तानी करेंगे ।

टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच मुंबई , वडोदरा और रायपुर में खेला जायेगा ।

भारतीय मास्टर्स टीम का ऐलान यहां शुक्रवार को किया गया जिसमें विश्व कप विजेता युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी हैं ।

इरफान ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ लीग के पहले सत्र में इंडिया मास्टर्स टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं । सचिन तेंदुलकर और अन्य साथियों के साथ अतीत में इतने खुशनुमा और अनमोल पल साझा किये हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है ।’’

श्रीलंका मास्टर्स टीम में पूर्व आक्रामक बल्लेबाज रोमेश कालूवितरणा , तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा हैं ।

भारत और श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज भी इसमें भाग लेंगे ।

भाषा मोना पंत

पंत