तेंदुलकर के ट्वीट से खफा केरलवासियों ने शारापोवा से माफी मांगी, सचिन को नहीं जानने के लिये हुई थी ट्रोल

तेंदुलकर के ट्वीट से खफा केरलवासियों ने शारापोवा से माफी मांगी, सचिन को नहीं जानने के लिये हुई थी ट्रोल

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 05:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

तिरूवनंतपुरम, पांच फरवरी ( भाषा ) किसानों के प्रदर्शन को लेकर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से खफा कई केरलवासियों ने टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी है जो 2015 में एक इंटरव्यू में इस चैम्पियन क्रिकेटर को नहीं जानने के कारण आलोचना का शिकार हुई थी ।

Read More News:‘शराब के खिलाफ साध्वी’, उमा के विरोध के बाद ही सरकार को रद्द करना पड़ा था नई शराब दुकानें खोलने

अधिकांश ने जहां दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी से माफी मांगी है तो कुछ ने उन्हें केरल आने का न्यौता भी दिया है ।

एक ने मलयालम में लिखा ,‘‘ शारापोवा आप सचिन के मामले में सही थी । उसमें ऐसा गुण नहीं है कि आप उसे जानें ।’’

अपने ट्विटर हैंडल पर संदेशों की बाढ देखकर शारापोवा ने बुधवार को ट्वीट किया ,‘‘ किसी और को वर्ष के बारे में कोई कन्फ्यूजन है ।’’

तेंदुलकर समेत कई क्रिकेट सितारों और फिल्मी हस्तियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में वैश्विक हस्तियों के उतरने के खिलाफ सरकार का समर्थन किया था ।

तेंदुलकर ने लिखा था ,‘‘ भारत की सम्प्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता । विदेशी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं । भारत को भारतीय जानते हैं और वे ही भारत के लिये फैसला लेंगे । एक देश के रूप में एकजुट होने की जरूरत है ।’’

शारापोवा ने 2015 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह तेंदुलकर को नहीं जानती । इसके बाद भारतीय प्रशंसकों ने उनकी काफी आलोचना की थी ।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 6 कोरोना मरीजों की मौत, 373 नए संक्रमितों की पुष्टि