इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 मई को होगी

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 मई को होगी

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 10:49 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 10:49 PM IST

मुंबई, 22 मई (भाषा) इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार 24 मई को की जाएगी जिसमें शुभमन गिल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर पारंपरिक प्रारूप में नया कप्तान बनने की दौड़ में आगे निकलने की कोशिश करेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद यह पहली बड़ी श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा है।

माना जा रहा है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर टीम की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें 16 या 17 सदस्य होंगे।

बी साई सुदर्शन टेस्ट टीम में टी20 विशेषज्ञ बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ नए चेहरे हो सकते हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर