मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125के के मुख्य ड्रॉ के मैच दो से आठ फरवरी तक

मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125के के मुख्य ड्रॉ के मैच दो से आठ फरवरी तक

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 04:46 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 04:46 PM IST

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125के सीरीज टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के मैच दो से आठ फरवरी तक महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ के परिसर में खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड के मैच 30 जनवरी से एक फरवरी तक खेले जाएंगे। इसमें एकल और युगल मुकाबले शामिल होंगे।

एकल वर्ग में जिन खिलाड़ियों ने खेलने की पुष्टि कर दी है उनमें न्यूजीलैंड की लुलु सन, लातविया की डारजा सेमेनिस्टाजा, ऑस्ट्रेलिया की किम्बर्ली बिररेल, बेल्जियम की हैने वैंडविंकेल, चीनी ताइपे की जोआना गारलैंड और फ्रांस की लियोलिया जेजेन शामिल हैं।

पिछले साल की उपविजेता थाईलैंड की मनंचया सवांगकाव भी इसमें भाग लेंगी। भारतीय खिलाड़ियों के नाम बाद में वाइल्ड कार्ड के जरिए मुख्य ड्रॉ की सूची में शामिल किए जाएंगे।

भाषा

पंत मोना

मोना