नई दिल्ली: आईपीएल 2019 के 11वें मैच में में रविवार को हैदराबाद ने बैंगलोर को 118 रन से हरा दिया। हैदराबाद के 231 के जवाब में बैंगलोर की पूरी टीम 19.5 ओवर तक महज 113 रन ही बना पाई। हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के सामने आरसीबी के एक भी धुरंधर टिक नहीं पाए। इसके साथ ही आरसीबी ने आईपीएल 2019 में हार की हैट्रिक बना ली है। वहीं, हैदराबाद की यह तीन मैच में दूसरी जीत है।
That’s that from Hyderabad. The @SunRisers win by a huge margin of 118 runs against the RCB