आईएलटी20 का तीसरा सत्र 11 जनवरी से, पहले मैच में एमआई अमीरात का सामना दुबई कैपिटल्स से
आईएलटी20 का तीसरा सत्र 11 जनवरी से, पहले मैच में एमआई अमीरात का सामना दुबई कैपिटल्स से
दुबई, 27 नवंबर (भाषा) गत चैंपियन एमआई अमीरात 11 जनवरी को इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे सत्र के शुरुआती मैच में उपविजेता दुबई कैपिटल्स से भिड़ेगी। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की।
इस टूर्नामेंट में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंद्रह मैच खेले जाएंगे जबकि अबू धाबी का जायद क्रिकेट स्टेडियम 11 मैचों की मेजबानी करेगा। शेष आठ मैचों का आयोजन प्रतिष्ठित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। फाइनल नौ फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
आईएलटी20 में छह फ्रेंचाइजी टीम एमआई अमीरात, दुबई कैपिटल्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर, गल्फ जाइंट्स और शारजाह वारियर्स हिस्सा लेंगी।
आंद्रे रसेल, सुनील नारायण (अबू धाबी नाइट राइडर्स), डेविड वार्नर, निकोलस पूरन, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे दुनिया के चोटी के क्रिकेटर इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
भाषा पंत नमिता
नमिता

Facebook



