इंदौर, 18 जनवरी (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
न्यूजीलैंड पारी :
डेवोन कॉनवे का रोहित बो हर्षित राणा 05
हेनरी निकोल्स बो अर्शदीप 00
विल यंग का जडेजा बो हर्षित राणा 30
डेरिल मिचेल का कुलदीप बो सिराज 137
ग्लेन फिलिप्स का राहुल बो अर्शदीप 106
माइकल ब्रेसवेल नाबाद 28
मिचेल हे पगबाधा बो कुलदीप 02
जैकरी फॉक्स का कुलदीप बो अर्शदीप 10
क्रिस्टियन क्लार्क बो हर्षित राणा 11
काइल जैमीसन नाबाद 00
अतिरिक्त : 08
कुल : 50 ओवर में आठ विकेट पर 337 रन
विकेट पतन : 1-5, 2-5, 3-58, 4-277, 5-283, 6-286, 7-304, 8-327
गेंदबाजी :
अर्शदीप 10-1-63-3
हर्षित राणा 10-0-84-3
मोहम्मद सिराज 10-0-43-1
नीतिश कुमार रेड्डी 8-0-53-0
कुलदीप यादव 6-0-48-1
रविंद्र जडेजा 6-0-41-0
जारी भाषा नमिता
नमिता