ये तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में फेंक चुका है 35,000 गेंद, स्पिनर्स से अभी भी है पीछे, देखें दिलचस्प आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट में 35,000 गेंद करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन This fast bowler has thrown 35,000 balls in Test cricket Still behind spinners View interesting statistics

ये तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में फेंक चुका है 35,000 गेंद, स्पिनर्स से अभी भी है पीछे, देखें दिलचस्प आंकड़े
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: August 12, 2021 6:41 pm IST

लंदन, 12 अगस्त ।  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35000 से अधिक गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन गये हैं। एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे।

पढ़ें- ब्रॉन्ज मेडल विनर हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का सम्मान, सीएम शिवराज ने शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित 

एंडरसन से पहले तीन स्पिनरों श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंदें), भारत के अनिल कुंबले (40,850) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। तेज गेंदबाजों में उनके बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (30,019 गेंदें), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863) और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (29,248) का नंबर आता है।

 ⁠

पढ़ें- प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संके

ब्रॉड चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला से बाहर हो गये हैं। अपना 164वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने अभी तक 621 विकेट लिये और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन (800) और वार्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

 


लेखक के बारे में