धोनी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर कर भावुक हुआ ये पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर! ट्वीट कर लिखी ये बात

धोनी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर कर भावुक हुआ ये पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर! ट्वीट कर लिखी ये बात

  •  
  • Publish Date - April 8, 2020 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते हुए एक पुराना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, डेमियन मार्टिन ने इस फोटो में धोनी को चैंपियन करार देते हुए कहा कि धोनी के साथ उनका यह फोटो इंग्लैंड में खेले गए एक चैरिटी मैच का है।

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया में अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, बताया लॉकडाउन में पत्नी राधिका …

मार्टिन ने हालांकि यह नहीं बताया कि उनका ये तस्वीर कब की है और ये चैरिटी मैच कब खेला गया था, लेकिन मार्टिन ने ट्विटर पर लिखा, ” पुरानी तस्वीरों को ध्यान में रखते हुए यह अतीत से लिया गया, ये कुछ साल पहले एक ही टीम में महान व्यक्ति धोनी से मिलने और उनके साथ खेलने का मौका था, ब्रिटेन में चैरिटी मैच के दौरान।”

ये भी पढ़ें: धोनी की किस्मत बदलने में इस पूर्व खिलाड़ी का बड़ा योगदान, प्रतिभा …

मार्टिन ने आस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 208 वनडे और चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने 2006 में संन्यास ले लिया था, उनकी गेंदबाजी बेहद शानदार होती थी।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने भी सहायता के लिए बढ़ाए हाथ, दान किए 59 लाख रुपये