इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले शख्स…
इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले शख्स : Mbappe became the highest goalscorer for PSG
पेरिस । Mbappe became the highest goalscorer for PSG फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे शनिवार को नैनटेस पर 4-2 की जीत के दौरान पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। एम्बाप्पे ने मैच के इंजरी समय (90+2 मिनट) में मुकाबले का आखिरी गोल किया जो पीएसजी के लिए उनका 201वां गोल था। उन्होंने इसके साथ ही एडिसन कवानी के 200 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस जीत से पीएसजी की टीम ‘लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू लीग)’ की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए 247वां मैच खेलने के बाद कहा, ‘‘जब मैं यहां आया था तब काफी कम उम्र का खिलाड़ी था। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है।’’
यह भी पढ़े : IBC24 के होली हुड़दंग में आरू साहू ने छत्तीसगढ़ी गानों से मचाया धूम, जमकर उड़े अबीर गुलाल
Mbappe became the highest goalscorer for PSG उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इतिहास बनाने के लिए खेलता हूं। मैंने हमेशा यह कहा है । मैं इस टीम और फ्रांस के लिए यह करना चाहता हूं। यह एक व्यक्तिगत उपलब्धि है लेकिन मैं यहां सामूहिक उपलब्धियों के लिए भी आया हूं।’’ लियोनेल मेसी ने मैच के 12वें मिनट में ही पीएसजी को बढ़त दिला दी थी। जौन हदजाम के आत्मघाती गोल से टीम की बढ़त दोगुनी हो गयी। लुडोविक ब्लास और इग्नाटियस गनागो ने सात मिनट के अंदर दो गोलकर मैच में नैनटेस की वापसी कर दी।
यह भी पढ़े : ब्यूटी पार्लर से लौटी दुल्हन की हालत देखकर दूल्हा का ठनका माथा, फिर किया ये कांड
Mbappe became the highest goalscorer for PSG दूसरे हाफ में डानिलो परेरा (60वां मिनट) के गोल से पीएससी ने मैच में एक बार फिर बढ़त बनायी और इंजरी समय में एम्बाप्पे ने गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अन्य मैच में लिली ने लेंस को 1-1 की बराबरी पर रोका।
यह भी पढ़े : Narsinghpur news: गोलियों की आवाज से दहल उठा नरसिंहपुर..! तीन लोग गंभीर रूप से घायल, क्षेत्र में फैली सनसनी

Facebook



