आईलीग की खिताबी दौड़ में तीन टीमें

आईलीग की खिताबी दौड़ में तीन टीमें

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

कोलकाता, 23 मार्च (भाषा) आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के आखिरी चरण के मुकाबले से पहले खिताब की दौड़ में गोकुल्म केरल एफसी, टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) एफसी और चर्चिल ब्रदर्स की टीमें बची है जिनके नाम एक समान 26-26 अंक है।

विजेता का फैसला शनिवार को होग जहां गोकुलम केरल का सामना टीआरएयू जबकि चर्चिल ब्रदर्स का सामना पंजाब एफसी से होगा। ये दोनों मैच शाम पांच बजे से खेले जाऐंगे।

टूर्नामेंट में गोल्डन बूट के लिए भी तीन खिलाड़ियों के बीच मुकाबला है जिसमें टीआरएयू के बिद्यासागर सिंह 11 गोल के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

चर्चिल ब्रदर्श के लुका मैजसेन और गोकुलम केरल के डेनिस एंटवी 10-10 गोल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।

भाषा आनन्द मोना

मोना