Head coach Ben Sauer reveals RCB's strategy
रायपुर। राजधानी रायपुर में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की मारामारी अभी जारी है । क्रिकेट फैंस के मुताबिक ऑनलाइन पोर्टल जरूर खोला गया लेकिन उसमें भी टिकट बुक नहीं हुई है । रायपुर के स्टेडियम में होने वाले इस मैच को देखने के लिए लोग टिकट खरीदने को तैयार है लेकिन जद्दोजहद के बाद मैंने टिकट नहीं मिल रही है ।
ये भी पढ़ें: खतरे में रिश्वत देकर सरकारी नौकरी पाने वाले कर्मचारियों की, माता पिता सहित परिजनों के खंगाले जाएंगे बैंक खाते
स्टेडियम में लगभग 45000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग के दौरान लगभग 22 से 25000 टिकटें बिकी हैं, ऐसे में बाकी टिकते कहा गई एक बड़ा सवाल है । क्रिकेट फैंस का मानना है इतने ब्लैक हो रही हैं, इस वजह से लोगों को नहीं मिल पा रही । अधिक कीमत देने पर हर वर्ग की टिकट उपलब्ध हो जा रही है ।
ये भी पढ़ें: जबलपुर जिला अस्पताल में मरीजों की सेहत से खिलवाड़, कंपाउंड सोडियम लेक्टेट इंजेक्शन टेस्टिंग में हुआ फेल