नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) फिडे सर्किट 2025 जीतकर अगले साल के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करने वाले भारतीय स्टार आर. प्रज्ञानानंदा ने मंगलवार को कहा कि वह इस साल ‘कुछ अच्छे प्रदर्शन’ के बाद अब प्रतिष्ठित स्पर्धा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए ‘काम कर रहे हैं’।
गोवा में फिडे विश्व कप में निराशाजनक अभियान के बावजूद 20 साल के प्रज्ञानानंदा लंदन शतरंज क्लासिक में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह अगले कैंडिडेट्स में एकमात्र भारतीय पुरुष प्रतिनिधि होंगे।
प्रज्ञानानंदा ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो में कहा, ‘‘फिडे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि मैंने फिडे सर्किट 2025 जीत लिया है और कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई और मैं पूरे साल अपने प्रदर्शन से कुल मिलाकर खुश हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैंने इस साल बेहतर शतरंज खेला है और मैं इससे खुश हूं। मैं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने कुछ बुरे दौर और कुछ खराब टूर्नामेंट के दौरान भी हमेशा मुझ पर विश्वास रखा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा मेरा और भारतीय शतरंज का समर्थन करने के लिए सभी प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आप सभी का वास्तव में आभारी हूं। अब कैंडिडेट्स की दिशा में काम करने का समय है।’’
कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई करके प्रज्ञानानंदा ने अगले विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिए अखिल भारतीय मुकाबले की उम्मीदों को जीवित रखा है। वह अगर कैंडिडेट्स्स जीतते हैं तो वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब मैच में गत चैंपियन डी. गुकेश से भिड़ेंगे।
कैंडिडेट्स 28 मार्च से 16 अप्रैल 2026 तक पाफोस (साइप्रस) के पास कैप सेंट जॉर्ज होटल एंड रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा।
प्रज्ञानानंदा कैंडिडेट्स के पुरुष वर्ग में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि होंगे जबकि महिला वर्ग में में दिव्या देशमुख, कोनेरू हंपी, और आर. वैशाली भारतीय चुनौती पेश करेंगी।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर