KKR vs LSG IPL 2025: आज लखनऊ से भिड़ेगी कोलकाता की टीम, पंत और नरेन पर होगी सबकी नजरें

KKR vs LSG IPL 2025: IPL 2025 में आज 21वां मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की बात करें को 4 मैच में 4 अंकों

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 01:20 PM IST

KKR vs LSG IPL 2025/ Image Credit: KKR X Handle

HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 में आज 21वां मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा।
  • लखनऊ की बात करें को 4 मैच में 4 अंकों के साथ यह टीम फिलहाल छठे पायदान पर है।
  • कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 5वें पायदान पर है।

नई दिल्ली: KKR vs LSG IPL 2025: IPL 2025 में आज 21वां मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की बात करें को 4 मैच में 4 अंकों के साथ यह टीम फिलहाल छठे पायदान पर है, जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 5वें पायदान पर है और उसके भी 4 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीत कर आज के मुकाबले के लिए पहुंची है। कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को 80 रन से हराया, जबकि लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 12 रन से मात दी थी।

हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से 3 में लखनऊ को जबकि 2 मुकाबलों में कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत मिली है। आखिरी दो मुकाबले कोलकाता नाईट राइडर्स के नाम रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Balrampur News: फर्जी फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, बड़े ऑफर और स्कीम के नाम पर करता था ठगी

आंद्रे रसल और सुनील नरेन नहीं कर पाए कोई करिश्मा

KKR vs LSG IPL 2025: बात की जाए KKR की बल्लेबाजी की तो इस टीम की बल्लेबाजी आजिंक्य रहाणे और क्विंटन डिकॉक के आस-पास नजर आती है। मिडिल आर्डर में KKR के लिए अंगकृष रघुवंशी ने जरूर कुछ अच्छी पारियां खेली है, लेकिन इस सीजन कैरीबियन पावर देखने को नहीं मिला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, सुनील नरेन आंद्रे रसाल अब तक अपना दम नहीं दिखा पाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती फॉर्म में लौट हैं। हर्षित राणा कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। वैभव अरोड़ा ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें: Monalisa Hot Pics: पूल किनारे Monalisa ने फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें 

ऋषभ पंत पर होगी सबकी नजरें

KKR vs LSG IPL 2025: लखनऊ की टीम की बात की जाए तो टीम के टॉप थ्री बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। निकोलस पूर्ण अब तक 201 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बने हुए हैं, तो वहीं मिचेल मार्श भी लगातार रन बना रहे हैं। मिचेल मार्च ने अब तक खेले गए चार मैचों में 184 रन बना लिए हैं। वहीं पिछले मुकाबले में एडन मार्करम भी अच्छी लय में नजर आए हैं। इन तीनों के अलावा कुछ मैचों में आयुष बडोनी ने भी अच्छी पारी खेली है। इस टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म है जो 4 पारी में केवल 19 रन बना पाए हैं। केकेआर के खिलाफ दोपहर वाले इस मुकाबले में पंत की बल्लेबाजी पर नजर होगी।

लखनऊ की गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में युवा दिग्वेश राठी को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है। रवि बिश्नोई भी इस सीजन में फॉर्म में नहीं हैं। इस बार तेज गेंदबाजी का दारोमदार शार्दुल ठाकुर के कंधों पर है जो 4 मैच में 7 विकेट चटकाकर इस टीम के लीडिंग विकेट टेकर हैं।

यह भी पढ़ें: Elephant attack in Chhattisgarh: हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचलकर मारा.. महुआ बीनने गए थे जंगल, नहीं मिला भागने का मौक़ा

लखनऊ और कोलकाता का स्क्वॉड-

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डिकॉक, सुनील नाराण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज और चेतन सकारिया।

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), अब्दुल समद, आकाश दीप, आकाश सिंह, आवेश खान, आयुष बडोनी, मैथ्यू ब्रीट्जके, युवराज चौधरी, राजवर्धन हांगरगेकर, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी, एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, शारदुल ठाकुर और मयंक यादव।

KKR vs LSG IPL 2025 में कौन सी टीम जीतने की संभावना अधिक है?

KKR और LSG दोनों ही टीमों ने पिछले मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि, लखनऊ के पास बेहतर बल्लेबाजी लाइन-अप है, खासकर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के रूप में, जबकि कोलकाता की गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा शानदार फॉर्म में हैं। मैच की स्थिति पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम जीत पाएगी।

KKR vs LSG IPL 2025 मैच में ऋषभ पंत की फॉर्म पर ध्यान क्यों है?

ऋषभ पंत इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, और 4 पारियों में सिर्फ 19 रन ही बना पाए हैं। उनकी फॉर्म लखनऊ के लिए एक चिंता का विषय बन गई है, और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वह इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

KKR vs LSG IPL 2025 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्रमुख ताकत क्या है?

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्रमुख ताकत उनकी गेंदबाजी है, खासकर वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा की। इसके अलावा, बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे और क्विंटन डिकॉक का अच्छा फॉर्म भी टीम को मजबूती प्रदान करता है।

KKR vs LSG IPL 2025 मैच में शार्दुल ठाकुर की भूमिका क्या होगी?

शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जाइंट्स के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने इस सीजन में 7 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी गेंदबाजी पर इस मैच में खास नजरें रहेंगी।

KKR vs LSG IPL 2025 में कौन से खिलाड़ी देखने लायक होंगे?

इस मैच में लखनऊ के निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के अलावा कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और अजिंक्य रहाणे पर सबकी नजरें रहेंगी। इन खिलाड़ियों की फॉर्म मैच का परिणाम तय कर सकती है।