KKR vs LSG IPL 2025/ Image Credit: KKR X Handle
नई दिल्ली: KKR vs LSG IPL 2025: IPL 2025 में आज 21वां मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की बात करें को 4 मैच में 4 अंकों के साथ यह टीम फिलहाल छठे पायदान पर है, जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 5वें पायदान पर है और उसके भी 4 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीत कर आज के मुकाबले के लिए पहुंची है। कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को 80 रन से हराया, जबकि लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 12 रन से मात दी थी।
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से 3 में लखनऊ को जबकि 2 मुकाबलों में कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत मिली है। आखिरी दो मुकाबले कोलकाता नाईट राइडर्स के नाम रहे हैं।
KKR vs LSG IPL 2025: बात की जाए KKR की बल्लेबाजी की तो इस टीम की बल्लेबाजी आजिंक्य रहाणे और क्विंटन डिकॉक के आस-पास नजर आती है। मिडिल आर्डर में KKR के लिए अंगकृष रघुवंशी ने जरूर कुछ अच्छी पारियां खेली है, लेकिन इस सीजन कैरीबियन पावर देखने को नहीं मिला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, सुनील नरेन आंद्रे रसाल अब तक अपना दम नहीं दिखा पाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती फॉर्म में लौट हैं। हर्षित राणा कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। वैभव अरोड़ा ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।
KKR vs LSG IPL 2025: लखनऊ की टीम की बात की जाए तो टीम के टॉप थ्री बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। निकोलस पूर्ण अब तक 201 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बने हुए हैं, तो वहीं मिचेल मार्श भी लगातार रन बना रहे हैं। मिचेल मार्च ने अब तक खेले गए चार मैचों में 184 रन बना लिए हैं। वहीं पिछले मुकाबले में एडन मार्करम भी अच्छी लय में नजर आए हैं। इन तीनों के अलावा कुछ मैचों में आयुष बडोनी ने भी अच्छी पारी खेली है। इस टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म है जो 4 पारी में केवल 19 रन बना पाए हैं। केकेआर के खिलाफ दोपहर वाले इस मुकाबले में पंत की बल्लेबाजी पर नजर होगी।
लखनऊ की गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में युवा दिग्वेश राठी को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है। रवि बिश्नोई भी इस सीजन में फॉर्म में नहीं हैं। इस बार तेज गेंदबाजी का दारोमदार शार्दुल ठाकुर के कंधों पर है जो 4 मैच में 7 विकेट चटकाकर इस टीम के लीडिंग विकेट टेकर हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डिकॉक, सुनील नाराण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज और चेतन सकारिया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), अब्दुल समद, आकाश दीप, आकाश सिंह, आवेश खान, आयुष बडोनी, मैथ्यू ब्रीट्जके, युवराज चौधरी, राजवर्धन हांगरगेकर, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी, एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, शारदुल ठाकुर और मयंक यादव।