टोक्यो ओलंपिक : प्रतिबंधित पदार्थ लेने वाली नाइजीरियाई फर्राटा धावक निलंबित
प्रतिबंधित हार्मोन के सेवन की दोषी पाया जाने वाली नाइजीरिया की एक फर्राटा धावक को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है ।
तोक्यो, ( एपी ) प्रतिबंधित हार्मोन के सेवन की दोषी पाया जाने वाली नाइजीरिया की एक फर्राटा धावक को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है ।
Read More News: किन-किन स्थानों पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया जा रहा है? जानिए शिक्षा मंत्री ने रमन सिंह के सवाल पर क्या जवाब दिया
उसे ओलंपिक में शनिवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में उतरना था ।
Read More News: महामारी में मौत का सच क्या? Whistle Blower जुटा रहे आंकड़े, जानिए आंकड़ों की हकीकत…
एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा कि ओकागबारे को 19 जुलाई को प्रतिस्पर्धा से इतर टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया । उसे कल इसकी जानकारी दी गई जब वह 100 मीटर हीट में भाग ले चुकी थी।
Read More News: ‘मूंग’ गर्म है! बीजेपी ने पूछा- कमलनाथजी बताएं कि उनकी सरकार थी तब उन्होंने किसानों के लिए क्या किया?

Facebook



