भोपाल, 26 फरवरी (भाषा) ओलंपियन निशानेबाज ऐश्वर्य तोमर ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय ट्रायल में विश्व रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर के साथ पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का खिताब जीता।
विश्व चैंपियनशिप 2023 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल 23 साल के तोमर ने फाइनल में 466.4 अंक के साथ ट्रायल जीता।
इस स्पर्धा में मौजूदा विश्व रिकॉर्ड 466.1 अंक का है।
तोमर राष्ट्रीय ट्रायल में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
नौसेना के नीरज कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि गोल्डी गुर्जर तीसरे स्थान के साथ लगातार दूसरी बार पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहे।
तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन ने महिला 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल जीता। नर्मदा ने 251.8 अंक के साथ स्थानीय दावेदार आशी चौकसी को पछाड़ा जो लगातार दूसरे दिन दूसरे स्थान पर रहीं। राजस्थान की निशा कंवर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
उत्तर प्रदेश की नेहा ने एमपी राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में राष्ट्रीय राइफल/पिस्टल चयन ट्रायल के तीसरे दिन दो अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता।
नेहा ने फाइनल में 31 निशाने लगातार खिताब जीता। ओलंपियन और एशियाई खेलों की पूर्व चैंपियन राही सरनोबत 29 निशाने लगातार दूसरे स्थान पर रहीं जबकि अनुभवी पिस्टल निशानेबाज अनीषा सैयद ने 22 निशाने लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
भाषा सुधीर पंत
पंत