शीर्ष वरीयता प्राप्त आकांक्षा अमेरिका में स्क्वाश टूर्नामेंट में हारी

शीर्ष वरीयता प्राप्त आकांक्षा अमेरिका में स्क्वाश टूर्नामेंट में हारी

  •  
  • Publish Date - April 12, 2024 / 12:08 PM IST,
    Updated On - April 12, 2024 / 12:08 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल ( भाषा ) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की आकांक्षा सालुंके अमेरिका के सेंट लुईस में चल रहे आर सी प्रो सीरिज स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में मिस्र की जाना साफी से 2 . 3 से हार गई ।

राष्ट्रीय खेलों की स्वर्ण पदक विजेता आकांक्षा को 11 . 8, 3 . 11, 11 . 9, 5 . 11, 3 . 11 से पराजय झेलनी पड़ी ।

एक घंटे से अधिक चला यह मुकाबला पीएसए चैलेंजर टूर का हिस्सा था और ईनामी राशि 15000 डॉलर है ।

भाषा मोना

मोना