T20 world cup : वर्ल्ड कप से बाहर हुई दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच

T20 world cup : टी20 वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला होबार्ट में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला गया। ग्रुब-बी के इस मुकाबले में आयरलैंड ने

T20 world cup : वर्ल्ड कप से बाहर हुई दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: October 21, 2022 1:15 pm IST

नई दिल्ली : T20 world cup : टी20 वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला होबार्ट में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला गया। ग्रुब-बी के इस मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर सुपर-12 में अपना स्थान बना लिया। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

यह भी पढ़ें : CG: दिन दहाड़े दुकान में घुसकर सराफा कारोबारी की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, इधर अधेड़ की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या

आयरलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच

T20 world cup :  आयरलैंड ने ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। उसने इस मुकाबले को नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Honey singh relationship : इस हॉट मॉडल के साथ yo yo Honey Singh ने शेयर की ऐसी तस्वीर! देखकर रह जाएंगे दंग

पॉल स्टर्लिंग ने खेली 66 रनों की पारी

T20 world cup :  आयरलैंड के लिए विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए। लोर्कन टकर 35 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। आयरलैंड की जीत के असली हीरो स्पिनर गैरेथ डेनली रहे। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने इविन लुईस, निकोलस पूरन और रॉवमन पॉवेल को आउट किया था।

यह भी पढ़ें : New avatar feature in WhatsApp : दिवाली से पहले WhatsApp ने यूजर्स को दिया ख़ास तोहफा, लॉन्च किया ये बेहतरीन फीचर

आईसीसी रैंकिंग में 12वें स्थान पर है आयरलैंड

T20 world cup :  आईसीसी रैंकिंग में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम सातवें पायदान पर है। वेस्टइंडीज रैंकिंग टॉप-10 देशों में बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। आयरलैंड के तीन मैचों में चार अंक हो गए। वहीं, वेस्टइंडीज के तीन मैचों में दो ही अंक रहे। आयरलैंड की टीम सुपर-12 में किस ग्रुप में जाएगी, इसका फैसला स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजों के बाद होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.