वीजा कारणों से पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे उनादकट

वीजा कारणों से पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे उनादकट

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 10:39 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 10:39 PM IST

चटगांव, 13 दिसंबर (भाषा) भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि वीजा कारणों से वह अभी तक यहां नहीं पहुंच पाए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीय उनादकट के वीजा दस्तावेज अभी तक तैयार नहीं हैं।

सूत्रों ने कहा,‘‘ उनादकट पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यहां नहीं पहुंच पाएंगे।’’

यहां तक कि यदि वीजा से जुड़ा मसला सुलझ भी जाता है तब भी वह टेस्ट मैच शुरू होने के बाद ही यहां पहुंच पाएंगे।

भाषा पंत

पंत