यूपीसीए के युद्धवीर सिंह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के मैनेजर नियुक्त

यूपीसीए के युद्धवीर सिंह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के मैनेजर नियुक्त

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 06:06 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अनुभवी प्रशासक युद्धवीर सिंह को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

युद्धवीर यूपीसीए के आजीवन सदस्य हैं। वह इससे पहले संघ के सचिव और निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी जिसका पहला मैच 20 जून से लीड्स में शुरू होगा।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस दौरान उप कप्तान होंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द