भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, धाकड़ ऑलराउंडर का टखना टूटा, टूर्नामेंट से हुए बाहर

Venkatesh Iyer Ruled out इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। एक भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हो गया है और अब उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्लीः Venkatesh Iyer Ruled out आज से क्रिकेट के महाकुंभ यानि टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup2022) का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK Match) के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। एक भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हो गया है और अब उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान, हिंदी फिल्मों के छुड़ाए छक्के… 

Venkatesh Iyer Ruled out मिली जानकारी के अनुसार भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) खेली जा रही है। इस सीरीज में मध्य प्रदेश के लिए युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) खेल रहे हैं, लेकिन पिछले मैच में वो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके टखने में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

Read More: त्योहरी सीजन में रेलवे ने दिया तगड़ा झटका, प्लेटफार्म टिकट के चार्ज में की बढ़ोतरी, अब देने होंगे इतने रुपए

बता दें कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी लग में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने पहले ही मैच में 31 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और 6 विकेट हासिल किए थे। टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद से ही भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। अय्यर ओपनिंग से लेकर लोअर ऑर्डर तक में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup2022) के बाद से ही अय्यर काफी समय तक टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए थे, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी के बाद से ही वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

Read More: Rewa Road accident : सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 15, 40 लोग घायल, सीएम शिवराज ने योगी आदित्यनाथ से की बात 

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं। वेंकटेश अय्यर को जून के महिने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत ने एक मैच में मौका नहीं दिया था। वहीं आयरलैंड सीरीज में भी वे प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे और अब टीम के स्क्वाड से भी बाहर कर दिए गए हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक