रेखाडे के पांच विकेट से विदर्भ ने ओडिशा को 100 रन से हराया

रेखाडे के पांच विकेट से विदर्भ ने ओडिशा को 100 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 05:20 PM IST

नागपुर, 11 नवंबर (भाषा) बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखाडे के पांच विकेट की बदौलत विदर्भ ने मंगलवार को यहां ओडिशा को 100 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

जीत के लिए 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वस्तिक सामल (65) और गौरव चौधरी (47) के बीच पहले विकेट की 100 रन की साझेदारी के बावजूद ओडिशा की टीम 84 ओवर में 244 रन पर सिमट गई।

विदर्भ अब 19 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि ओडिशा केवल एक अंक के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है।

चौथे और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 44 रन से आगे खेलते हुए सामल और चौधरी ने 56 रन और जोड़े। रेखाडे (80 रन पर पांच विकेट) ने 24वें ओवर में चौधरी को पगबाधा करके टीम को पहली सफलता दिलाई।

इसके तुरंत बाद सामल भी रेखाडे का शिकार हुए। संदीप पटनायक 105 गेंद में 27 रन की जुझारू पारी खेलने के बाद 38वें ओवर में प्रफुल्ल हिंगे का शिकार बने।

कप्तान सुभ्रांशु सेनापति (28) और गोविंदा पोद्दार (46) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए और ओडिशा नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा।

हिंगे (41 रन पर तीन विकेट) ने रेखाडे का अच्छा साथ देते हुए तीन विकेट चटकाए।

वडोदरा में सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन के नाबाद 102 रन की बदौलत झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 226 रन बनाए और फिर बड़ौदा के साथ ड्रॉ पर सहमति जताई।

पहली पारी में बढ़त के आधार पर झारखंड को तीन अंक मिले और टीम 18 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। बड़ौदा को एक अंक मिला और टीम नौ अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

झारखंड की टीम एक विकेट पर 10 रन से आगे खेलने उतरी। मोहन ने 200 गेंद की अपनी नाबाद पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि विराट सिंह ने 78 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए।

सोमवार को आंध्र ने तमिलनाडु को चार विकेट से हराया था जबकि उत्तर प्रदेश ने नागालैंड पर पारी और 265 रन से जीत दर्ज की थी।

भाषा सुधीर मोना

मोना