विदर्भ ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच के लिए ललित, सत्यम को टीम में शामिल किया

विदर्भ ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच के लिए ललित, सत्यम को टीम में शामिल किया

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 10:04 PM IST

नागपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) गत चैंपियन विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम में चोटिल आदित्य ठाकरे की जगह ललित यादव को शामिल किया जबकि सत्यम भोयर को भी मंगलवार को टीम में जगह दी।

अब तक दो मैच में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ एलीट ग्रुप ए अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद विदर्भ की टीम एक नवंबर से कोयंबटूर में तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगी।

अपने पहले मैच में विदर्भ ने नागालैंड को पारी और 179 रन से हराया था लेकिन झारखंड के खिलाफ बड़े स्कोर वाला मुकाबला ड्रॉ रहा।

टीम इस प्रकार है:

अक्षय वाडकर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश राठौड़, अमन मोखाडे, पार्थ रेखाडे, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकांडे, प्रफुल्ल हिंगे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, शुभम कापसे, शिवम देशमुख, गणेश भोसले, सत्यम भोयर, ललित यादव, ध्रुव शौरी और आर समर्थ।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द