विदर्भ ने दूसरे दिन लंच तक नौ विकेट पर 373 रन बनाए

विदर्भ ने दूसरे दिन लंच तक नौ विकेट पर 373 रन बनाए

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 01:12 PM IST

नागपुर, 27 फरवरी (भाषा) विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को सात रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद लंच तक केरल के खिलाफ नौ विकेट पर 373 रन बनाए।

लंच के समय नचिकेत भूटे और हर्ष दुबे क्रमश: 28 और 10 रन बनाकर खेल रहे थे।

पहले दिन शतक जड़ने वाले दानिश मालेवार दूसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें नेदुमानकुझी बेसिल ने बोल्ड किया। मालेवार ने 285 गेंद में 153 रन बनाए।

मालेवार के आउट होने के बाद दो और विकेट जल्दी गिर गए जिससे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 254 रन से करने वाले विदर्भ का स्कोर सात विकेट पर 297 रन हो गया।

यश ठाकुर ने 25 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान अक्षय वाडकर ने 23 रन बनाए।

​​केरल के लिए ईडन एप्पल टॉम ने तीन विकेट लिए जबकि एमडी निधीश और बेसिल ने दो-दो विकेट चटकाए।

भाषा सुधीर

सुधीर