हांगझोउ, एक अक्टूबर (भाषा) भारत के विक्रम राजेंद्र इनगाले और कार्तिका जगदीश्वरन रविवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष और महिला रोलर स्केटिंग 1000 मीटर स्पर्धा में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
पुरुष फाइनल में विक्रम मामूली अंतर से पदक से चूक गए जबकि स्पर्धा में हिस्सा ले रहे उनके हमवतन आर्यनपाल सिंह घुमन सातवें स्थान पर रहे।
फाइनल में विक्रम ने एक मिनट 29.527 सेकेंड जबकि आर्यनपाल ने एक मिनट 30.466 सेकेंड का समय लिया।
इससे पहले विक्रम ने ग्रुप एक हीट (शुरुआत दौर) में एक मिनट 32.598 सेकेंड के साथ तीसरे जबकि आर्यनपाल ने ग्रुप दो हीट में एक मिनट 42.708 सेकेंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
महिला स्पीड स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट फाइनल में कार्तिका काफी पिछड़ गईं और एक मिनट 40.395 सेकेंड के समय से पांचवें स्थान पर रहीं।
कार्तिका ने ग्रुप एक हीट में एक मिनट 36.860 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन संजना बाथुला ग्रुप दो में छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं। संजना ने एक मिनट 42.681 सेकेंड का समय लिया।
रविवार को आनंदकुमार वेलकुमार और सिद्धांत कांबले पुरुष 10 हजार मीटर स्केटिंग फाइनल में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर रहे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द