Virat Kohli selected as best player after his best performance in World Cup

विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन का इनाम, विराट कोहली चुने गए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन का इनाम, विराट कोहली चुने गए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः Virat Kohli selected as best player after his best performance in World Cup

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 7, 2022/3:01 pm IST

दुबई : Virat Kohli selected as best player  भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अक्टूबर महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार को महिला वर्ग में यह सम्मान मिला। निदा ने इस पुरस्कार की दौड़ में भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा को पछाड़ा। भारत की एशिया कप में खिताब जीत के दौरान इन दोनों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

Read More : लाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी कुल्हड़ चाय की डिमांड, फायदे जानकर रह जाओगे हैरान 

Virat Kohli selected as best player  मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और पंजीकृत प्रशंसकों के बीच हुए वैश्विक मतदान के बाद कोहली और निदा को विजेता घोषित किया गया। कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाकर पहले बार आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया। सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक से पहले उन्होंने मेलबर्न में खचाखच भरे स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़कर भारत को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Read More : 7th Pay Commission: कर्मचारियों की फिर हुई चांदी, महंगाई भत्ता बढ़कर होगा 50 फीसदी! इस दिन होगा सैलरी में भी इजाफा 

भारत ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद कोहली ने गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और उनकी 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी की बदौलत भारत अंतिम गेंद में जीत दर्ज करने में सफल रहा। कोहली को पहली बार इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिंबाब्वे के सिकंदर रजा को पछाड़ा। इन दोनों ने भी टी20 विश्व कप में अपनी टीम की ओर से अहम योगदान दिया। कोहली ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना जाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। दुनिया भर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा चुना जाना इस पुरस्कार को मेरे लिए और अधिक विशेष बनाता है।’’

Read More :  40 साल के म्यूजिक प्रोड्यूसर पर आया 76 साल की मशहूर सिंगर का दिल, पहले भी रह चुके हैं चार ब्वॉयफ्रेंड 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अन्य नामित खिलाड़ियों को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के अपने साथियों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन जारी रखा जिससे कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार खेल सकूं। ’’ बांग्लादेश में एशिया कप में सेमीफाइनल तक के पाकिस्तान के सफर के दौरान निदा को शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी की महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Read More : Shilpi Raj MMS Leak के बाद एक और वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, कहा- ‘बदनाम गली के रानी हईं, बर्बाद कइसे होखल जाला हमरा से सीखल’ 

उन्होंने अक्टूबर में 72.50 की औसत से 145 रन बनाने के अलावा आठ विकेट भी चटकाए। निदा ने सिलहट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह ऑलराउंडर जब बल्लेबाजी के लिए उतरीं तो पाकिस्तान 33 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में था। उनकी नाबाद 56 रन की पारी से पाकिस्तान 137 रन बनाने में सफल रहा। निदा ने इसके बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के विकेट भी चटकाए जिससे भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत हालांकि बाद में खिताब जीतने में सफल रहा।

 
Flowers