विराट से छिनी वनडे की कप्तानी, रोहित नये कप्तान, रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाया |

विराट से छिनी वनडे की कप्तानी, रोहित नये कप्तान, रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाया

विराट से छिनी वनडे की कप्तानी, रोहित नये कप्तान, रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : December 8, 2021/7:45 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर ( भाषा ) विराट कोहली को भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और राष्ट्रीय चयन समिति ने 2023 वनडे विश्व कप तक रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है ।

एक अन्य अहम घटनाक्रम में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है ।उनकी जगह रोहित उपकप्तान होंगे ।

बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिटनेस समस्याओं के कारण नहीं है ।

हनुमा विहारी ने टीम में वापसी की है जबकि खराब फॉर्म के बावजूद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम में हैं ।

टीम :

विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा( उपकप्तान ), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज ।

स्टैंडबाय : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर