T20 World Cup 2021 updates : We didn't see courage in our game,

T20 WC, IND Vs NZ: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे विराट कोहली, बोले- नहीं दिखा पाए साहस

कोहली ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा ,‘‘ यह बहुत अजीब है। मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाये ।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : October 31, 2021/12:27 pm IST

T20 World Cup 2021 updates : दुबई, 31 अक्टूबर ( भाषा ) न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार के बाद टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें: PM आवास योजना को लेकर भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी में BJP, 7 नवम्बर से मंडल स्तर पर प्रदर्शन करेगी आदिवासी मोर्चा

कोहली ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा ,‘‘ यह बहुत अजीब है। मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाये । हमने रन ज्यादा नहीं बनाये लेकिन उसे बचाने के लिये भी साहस के साथ नहीं उतरे ।’’

उन्होंने कहा भारत के लिये खेलते समय अपेक्षाओं का सामना करना आना ही चाहिये ।

यह भी पढ़ें: सर्विस रिवॉल्वर से सब इंस्पेक्टर ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी गोली मार कर ली खुदकुशी, सामने आई ये बड़ी वजह

T20 World Cup 2021 updates : उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं तो प्रशंसकों की ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की भी काफी अपेक्षायें होती है । अपेक्षायें हमेशा रहेंगी और हम इतने साल से उनका सामना करते आये हैं ।भारत के लिये खेलने वाले हर खिलाड़ी को करना पड़ता है ।’’

यह भी पढ़ें: दबंगों के हौसले बुलंद, बाहर से ताला लगाकर घर को किया आग के हवाले, पड़ोसियों की मदद से लोगों ने बचाई जान

उन्होंने कहा ,‘‘जब आप एक टीम के रूप में खेलते हैं तो अपेक्षाओं का दबाव नहीं पड़ता लेकिन पिछले दो मैचों में हम ऐसा कर नहीं सके । ’’

इस टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहे कोहली ने कहा ,‘‘ सिर्फ इसलिये कि आप भारतीय टीम हैं और आपसे अपेक्षायें हैं तो आप अलग तरह से नहीं खेल सकते ।’’

यह भी पढ़ें: धमतरीः राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने हालांकि यह भी कहा ,‘‘ हम ठीक हैं और अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है ।’’

पाकिस्तान से दस विकेट से हारने के बाद न्यूजीलैंड से मिली इस हार से भारत की अंतिम चार में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है । उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया , स्कॉटलैंड से खेलना है।

यह भी पढ़ें: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, खदान धंसने से युवक की मौत, 3 महिलाओं की हालत गंभीर, लिपाई-पोताई के लिए मिट्टी लाने गए थे सभी