नवी मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारतीय टीम को इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की संवाएं नहीं मिलेंगी। उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की अगुवाई कर रही है। हरमनप्रीत की जगह एकादश में शामिल राघवी बिष्ट टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करेंगी।
वेस्टइंडीज ने भी दो बदलाव किये है जिसमें से नेरिसा क्राफ्टन टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रही है।
भारत पहला मैच जीतकर श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर