बैटिंग के दौरान बल्लेबाज के प्राइवेट पार्ट में लगी गेंद, एलगार्ड निकालते समय आया स्पाइडर कैमरा, हंसते-हंसते लोटपोट हुए पोंटिंग
बैटिंग के दौरान बल्लेबाज के प्राइवेट पार्ट में लगी गेंद, While batting, the ball hit Joe Root's private part, Ponting laughed
नई दिल्लीः ball hit Joe Root’s private part एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दौरान रविवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को बैटिंग के दौरान प्राइवेट पार्ट पर बॉल लग गई। जिसके बाद उन्हें बैटिंग करने में काफी दिक्कत आई।वह कुछ देर दर्द के कराहते रहे और मैदान पर ही लेट गए।
ball hit Joe Root’s private part कुछ देर के ब्रेक के बाद जो रूट फिर से खड़े हो पाए। इस दौरान एक और फनी चीज़ हुई, जब वह अपना गार्ड एडजस्ट कर रहे थे, तब स्पाइडरकैम जो रूट के पास आ रहा था। उसी वक्त जो रूट ने कैमरे को दूर जाने के लिए कहा और फिर गार्ड एडजस्ट किया।
Read more : जीत सकते हैं 40 हजार रुपए, यदि आप भी हैं Amazon के ग्राहक, बस करना होगा ये काम
प्राइवेट पार्ट पर बॉल लगने के बाद जो रूट लंबे वक्त तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए। उन्हें लगातार दर्द हो रहा था और वह ढंग से दौड़ भी नहीं पा रहे थे। जब जो रूट रन लेने के लिए दौड़े तो उन्हें काफी तकलीफ हुई और वो टेढ़े-मेढ़े ढंग से दौड़ने लगे। ये देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे रिकी पोंटिंग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
Read more : 2.55 लाख में SWIFT DZIRE VXI खरीदने का मौका! अभी देखें जरूरी जानकारी
Ahh Nasty Blow I Can Feel The Painn 😉 #Ashes #ENGvAUS #JoeRoot #AshesTest pic.twitter.com/X3hXASuIaX
— Tasty🏴 (@fanboyPen) December 19, 2021
Absolute scenes in the commentary box, completely losing it watching Joe Root run 😂 #Ashes pic.twitter.com/0CoJCSPTKD
— 7Cricket (@7Cricket) December 19, 2021


Facebook


