West Indies gave India a target of 150 runs
West Indies beat Team India in the second ODI : नई दिल्ली। इस समय टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरिज चल रही है। शनिवार को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। जहां भारत के लिमिटेड ओवरों के लिए भावी कप्तान माने जाने वाले हार्दिक पंड्या की लीडरशिप वाली टीम को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही और 181 रनों पर ढेर हो गई।
read more : इन राशियों पर बनेगा भद्र राज योग, जातकों के भाग्य में आएगा बहुत सारा धन
West Indies beat Team India in the second ODI : आईपीएल के सूरमा खिलाड़ियों से भरी टीम कहीं से भी इंटरनेशनल टीम नजर नहीं आ रही थी। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को बीच में कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन कप्तान शाई होप (80 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का के दम पर नाबाद 63 रन) ने केसी कार्टी (65 गेंदों में 4 चौके के दम पर नाबाद 48) के साथ मिलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
बता दें कि पहले वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम मैनेजमेंट का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला बुरी तरह उलटा पड़ गया, क्योंकि विश्व कप टीम के दावेदार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ रफ्तार, उछाल और टर्न का सामना नहीं कर पाए। टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 55 गेंद में इतने ही रन बनाए और शुभमन गिल (34 रन, 49 गेंद) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत करायी।