विम्बलडन : उलटफेर का शिकार होने से बची सबालेंका तीसरे दौर में

विम्बलडन : उलटफेर का शिकार होने से बची सबालेंका तीसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 10:25 PM IST

लंदन, दो जुलाई (एपी) दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका विम्बलडन में दूसरे दौर के मैच का पहला सेट गंवाने से बस दो अंक के फासले पर थी लेकिन सही समय पर वापसी करते हुए उन्होंने मैरी बूजकोवा को 7 . 6, 6 . 4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई ।

इस बार विम्बलडन महिला एकल में शीर्ष दस में से चार खिलाड़ी पहले दौर में बाहर हो गईं जिनमें दूसरी रैंकिंग वाली कोको गाफ, तीसरे नंबर की जेसिका पेगुला, पांचवीं रैंकिंग पर काबिज झेंग किंवेन और नौवीं रैंकिंग वाली पाउला बाडोसा शामिल हैं ।

अब तक दो दिन के भीतर 23 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ( दस महिला और 13 पुरूष) बाहर हो चुके हैं ।

सबालेंका पिछले साल कंधे की चोट के कारण विम्बलडन नहीं खेल सकी थी ।

अन्य मैचों में आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन मेडिसन कीस ने ओल्गा डानिलोविच को 6 . 4, 6 . 2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई ।

एपी मोना नमिता

नमिता