महिला क्रिकेट: एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

महिला क्रिकेट: एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

  •  
  • Publish Date - September 22, 2023 / 04:08 PM IST,
    Updated On - September 22, 2023 / 04:08 PM IST

हांगझोउ, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में रविवार को बांग्लादेश का सामना करेगी जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने गुरुवार को मलेशिया के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में बेहतर वरीयता के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने इस मैच में 15 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाए थे। मलेशिया की पारी शुरू होते ही बारिश आ गई थी जिसके कारण यह मैच आगे नहीं हो पाया था।

बांग्लादेश और हांगकांग के बीच शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल मैच भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। बांग्लादेश ने बेहतर वरीय टीम होने के कारण सेमीफाइनल में जगह बनाई।

श्रीलंका ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में थाईलैंड को 25 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराया। थाईलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन बनाए। श्रीलंका ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 84 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पाकिस्तान ने भी बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में इंडोनेशिया पर बेहतर वरीयता के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

भाषा

पंत नमिता

नमिता