विश्व चैंपियनशिप: ध्रुव और तनीषा प्री-क्वार्टर फाइनल में

विश्व चैंपियनशिप: ध्रुव और तनीषा प्री-क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 03:50 PM IST

पेरिस, 27 अगस्त (भाषा) ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ध्रुव और तनीषा की 16वीं वरीय जोड़ी ने पूरे मैच में दबदबा बनाते हुए आयरलैंड की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हरा दिया।

अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस भारतीय जोड़ी का सामना हांगकांग के तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

ध्रुव और तनीषा ने शुरु से ही दबदबा बनाते हुए 6-2 की बढ़त को ब्रेक तक 11-6 तक पहुंचा दिया। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को वापसी का जरा भी मौका नहीं दिया और आसानी से पहला गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में भी यही स्थिति रही जिसमें भारतीय जोड़ी ने 7-2 की बढ़त बनाने के बाद बिना किसी परेशानी के मैच अपने नाम कर लिया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर