वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज | World Cup 2019: Today's match between Bangladesh and Pakistan

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : July 5, 2019/3:35 am IST

लंदन। विश्व कप का 43वां मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सेमी फाइनल की रेस में पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर है। अब तक 8 मैच में 4 मैच जीत चुकी है। और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बांग्लादेश अब तक 8 मैच में तीन में जीत दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: हेलमेट लगाकर वारदात को देता था अंजाम, अब तक करीब 50 लाख तक की चोरी करने वाला शातिर 

दोनों टीमें दूसरी बार विश्व कप इतिहास में आमने-सामने होंगी। पिछली बार 20 साल पहले 1999 में इंग्लैंड के नॉर्थेम्पटन में हुआ था। उस मैच में पाकिस्तान को 62 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा पाकिस्तान का सेमी फाइनल में पहुंचना इतना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: ऐसा हो सकता है मोदी सरकार पार्ट-2 का बजट, यहां मिल सकती है राहत

दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे सफर की बात करें तो बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक 36 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें 31 मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज किया है। जबकि बांग्लादेश 5 मैच में जीत हासिल किया है। मौसम विभाग के अनुसार लंदन में मौसम साफ रहेगा, और 21 से 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार है:- 

बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन, सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान।

पाकिस्तान- सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।